November 4, 2018
8 लाख की अवैध सागौन पकड़ायी, तस्कर भाग निकले
बीजापुर, 04 नवंबर (आरएनएस)। वन परिक्षेत्र भोपालपट्टनम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने गश्त के दौरान वनविभाग के कर्मचारियों ने 8 लाख का अवैध सागौन जब्त किया। भोपालपट्टनम वनपरिक्षेत्र अधिकारी कोटेश्वर चापडी ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान तिमेड़ नदी पर अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के लोग नदी में सागौन के ल_ों को बहाकर आन्ध्र प्रदेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे। परिक्षेत्राधिकारी चापडी ने बताया कि भोपालपट्टनम रेंज के कर्मचारियों द्वारा कई दिनों से रात्रि गश्त कर तस्करों पर ध्यान दिया जा रहा था।