January 5, 2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज ग्राम रामपुर (भांड़) आगमन
बेमेतरा , 05 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 06 जनवरी को मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम बार बेमेतरा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल सवेरे 10.30 बजे पुलिस स्टेशन हेलीपेड, भिलाई-3 जिला दुर्ग से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सवेरे 11 बजे बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के ग्राम रामपुर (भांड़) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सवेरे 11 बजे से 11.30 बजे तक कुर्मी समाज का राज अधिवेशन में शामिल होंगे। तत्पश्चात श्री बघेल रामपुर से सवेरे 11.30 बजे राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।