पेड़ पर लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश,मचा हड़कंप
धमतरी, 03 सितम्बर (आरएनएस)। जिले में अर्जुनी थाना क्षेत्र के शंकरदहा में बीती रात प्रेमी जोड़े की पेड़ पर फांसी से झुलती हुई लाश मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है। ईधर अर्जुनी थाना क्षेत्र के शंकरदहा में पेड़ पर लटके प्रेमी जोड़े की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। देर रात पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस तुरन्त ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हालांकि मरने वाले प्रेमी जोड़ों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अर्जुनी थाना प्रभारी ने बताया कि युवक-युवती की पेड़ पर फांसी पर झुलती हुई लाश मिली थी। दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कारण का पता करने की कोशिश की जा रही है। अब तक किसी प्रकार की सूचना नहीं मिल पाई है न हीं आसपास कोई संदिग्ध वस्तु मिली है जिससे पहचान की जा सके। पुलिस इस मामले में फिलहाल तफ्तीश कर रही है।