गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हो रहा प्रदेश का विकास- विक्रम मंडावी

बीजापुर, 01 नवम्बर (आरएनएस)। जिले में बड़े उत्साह और हर्ष के साथ राज्य स्थापना दिवस 2021 मनाया जा रहा है । राज्योत्सव का सुभारम्भ बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने सरस्वती माता के छाया चित्र पर दिप प्रज्वलित कर किया । जिसके बाद विभन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का सुभारम्भ भी किया । राज्य स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने सम्बोधन के दौरान जिले व प्रदेश वासियो को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया है और इसी नारे की तर्ज पर प्रदेश का विकास हो रहा है । प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की प्रदेश में ही नही राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना होने लगी है । इसी तरह बीजापुर जिले का विकास भी बड़ी तेज गति से हो रहा है, आज अंदरूनी गांवों तक सड़क पुल, पुलिया के निर्माण हो रहा है , जिसके कारण शासन प्रशासन की पहुच अंदरूनी क्षेत्रो हो रही है और गरीब आदिवासी ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है । आने वाले समय मे बीजापुर जिला प्रदेश में अग्रणी पंक्ति का विकशित जिलों में अपनी पहचान बनाएगा । कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में हो रही विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए जिलेवासियों से अपील किया कि मुख्यधारा से भटके लोगो को मुख्यधारा में जोडऩे का प्रयास सभी मिलकर करें ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो पायेगा, जिसका लाभ जिले वासियो को भी मिलेगा । सभा को सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण नीना रावतिया, अध्यक्ष जिला पंचायत शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसन्त राव ताटी, युवा आयोग सदस्य अजय सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए राज्य स्थापना दिवस की सुभकामनाये दिया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »