December 25, 2018
बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 20 यात्री घायल
कोटा, 25 दिसम्बर (आरएनएस)। पेंड्रा थाना अंतर्गत कारीआम घाटी के पास डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिससे बस में सवार 15 से 17 लोग घायल हो गए हैं। इनके अलावा 3-4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है। घायलों को इलाज के लिए गौरेला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। बस में 70 लोग सवार थे। बस जैन टूर एंड ट्रैवल्स की एमपी 30 एमडी 7777 बताई जा रही है। बेलगहना व गौरेला पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद में जुटी है।