August 9, 2017
सिनेमा मीडिया का दूसरा रूप-रश्मि झा
रायपुर, 09 अगस्त (आरएनएस)। सोशल मीडिया हिंदी फिल्मों एवं माडलिंग की दुनिया में रायपुर से मुंबई तक पहुंचकर अपनी पहचान बनाने वाली निर्देशक मधुर भंडाकर निर्मित फिल्म इंदू सरकार में अपनी सशक्त भूमिका से दर्शकों को रूबरू कराने वाली अभिनेत्री रश्मि झा ने आज प्रेस क्लब रायपुर में पत्रकारों से रूबरू कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभवों को रोमांचक ढंग से शेयर किया।