बस्तर दशहरा के मेले के साथ अंचल में शुरू हुआ मेलों का शुभारंभ
जगदलपुर, 20 अक्टूबर (आरएनएस)। बस्तर दशहरा का पर्व विजयादशमी के भीतर रैनी विधान के साथ अब समापन की ओर है और इस अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय दशहरे मेले का शुभारंभ भी हो चुका है। बस्तर दशहरा का यह वर्षो से चल रहा मेला अंचल में होने वाले अनगिनत मेला व मड़ई का शुभारंभ करने के सूचना भी प्रदान करता है। इस वर्ष इस परपंरा के अनुसार बस्तर दशहरा के मौके पर मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने व गोल बाजार परिसर सहित प्रक्रिमा पथ पर बस्तर का सबसे बड़ा पारंपरिक बाजार लग चुका है।
उल्लेखनीय है कि इस मेले में सुई से लेकर आवश्यक सभी सामग्रियां सहित परंपरागत तीर से लेकर तलवार तथा आदिवासी अंचलों में बजने वाले ढोल व नगाड़ा तक विक्रय हेतु उपलब्ध है। सैकड़ों गांवों से आए ग्रामीण यहां अपनी साल भर की आवश्यक वस्तु खरीद रहे हैं। वहीं विदेशी सैलानियों को इस पारंपरिक बाजार में कलात्मक वस्तु खरीदते देखा गया है।