July 28, 2018
हाथी ने उतारा मवेशी को मौत के घाट
कोरबा, 28 जुलाई (आरएनएस)। शहर से महज कुछ ही किलोमीटर के दूरी पर हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से घूम रहा है। ये दल झगरहा, भुलसीडीह और आसापास डेरा डाले हुए है। बीती रात हाथी ने एक गर्भवती मवेशी को फिर से मौत के घाट उतार दिया है। स्थानीय लोगो की माने तो लोगो को रातभर दहशत में रतजगा करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुचे और हाथियों के दल को आगे जंगल की ओर ट्रैकिंग करते रहे। वन विभाग लोगो के सुरक्षा की दृष्टि से जंगल के पास वन कर्मी तैनात किए गए हैं और ग्रामीणों को जंगल जाने से मना कर रहे है। वही हाथी प्रभावित गाँव के आसपास भी फुटु लेने और जंगल वाले रास्ते से नही आने जाने के लिए मुनादी करा रही है।