34 अवैध गैस सिलेंडर के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर,26 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी में रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की वजह से आम उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर की डिलवरी नहीं होता है। गैस एजेंसी के संचालकों की मिली भगत से यह अवैध धंधा जोरों से संचालित हो रहा है। तेलीबांधा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए मंगलवार की शाम लगभग 5.30 बजे आरोपी विजय मोटवानी श्यामनगर गुरूनानक हाल के पीछे मकान से 34 नग गैस सिलेंडर जब्त कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना तेलीबांधा ने आरोपी के विरुद्व धारा 3,7 ई. सी एक्ट के तहत अपने घर में अप्राधिकृत रूप से एलपीजी गैस सिलेण्डर कब्जे में रखा है तथा उसका भंडारण किया है। धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का अपराध घटित होना पाये जाने से लिया गया है। आरोपी विजय ने किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं कर अवैध रुप से गैंस सिलेंडर की बिक्री करने का आरोप स्वीकार किया है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी सिलेंडर कहां से रिफिलींग करता था इसका खुलासा क्राइम बांच की टीम करेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »