बालोद जिले के गठन से क्षेत्र के विकास को मिली नयी ऊंचाईयां: डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 24 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि बालोद जिले के गठन से इस क्षेत्र के विकास को नयी ऊंचाईयां मिली हैं। आम जनता की सुविधा के लिए यहां नया कलेक्टोरेट भवन बना और विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रारंभ हुए, क्षेत्र की जनता को नया जिला अस्पताल मिला। नया जिला बनने के बाद यहां विकास के कई बड़े काम पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री आज प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान बालोद जिले के ग्राम अर्जुंदा (विकासखण्ड-गुण्डरदेही) में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अर्जुंदा गांव की अपनी विशिष्ट पहचान है। इस गांव ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस क्षेत्र के कण-कण में छत्तीसगढ़ की लोक कला का वास है। डॉ. ंिसंह ने आमसभा में जिले की जनता को 74.94 करोड़ रूपए लागत के 74 विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इनमें से 25.57 करोड़ रूपए की लागत के 40 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 49.37 करोड़ रूपए के 34 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »