May 18, 2018
नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गला रेतकर हत्या की
दंतेवाड़ा, 18 मई (आरएनएस)। कुआकोंडा थाना क्षेत्र के फु लपाड गांव के डुमान पारा में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धार-धार हथियार से गला रेतकर हत्त्या कर दी। मृतक का नाम लिंगा कुंजाम बतया जा रहा है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही नक्सलियो ने जन अदालत लगा कर लिंगा के बेटे मुकेश कुंजाम की की थी बेदम पिटाई। बेटा मुकेश तब से गांव में नही रहता है।