December 2, 2018
मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली कि नहीं हुई पहचान
सुकमा, 2 दिसम्बर (आरएनएस)। सोमवार को सुकमा जिला किस्टारम थाना क्षेत्र साकलेर के जंगलो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में 5 महिला और 3 पुरुष समेत 8 वर्दीधारी नक्सली ढेर हुए थे।
मुठभेड़ के तुरंत बाद नक्सलियों कि पहचान होने के बाद सभी थानों में सूचना दे दी गई थी। 7 नक्सलियों के परिजन नक्सलियों के शव को लेकर चले गए। इसमें मुठभेड़ में एक महिला नक्सली कि पहचान नहीं हुई।