अटल जी ने राज्य बनाकर बढाया छत्तीसगढ़वासियोंं का सम्मान : डॉ. रमन सिंह

रायपुर , 18 सितम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने राज्य निर्माण कर छत्तीसगढवासियों का मान बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल में जो विकास हुआ हैं, वह अटल जी की ही देन है। यह विकास यात्रा छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल जी को समर्पित है। अटल जी यहां के जन-जन के मन में बसे हैं। उनके सपनों को ही साकार करने की ही यह यात्रा है। उनके सपनों को साकार करने के लिए वर्ष 2025 तक नवा छत्तीसगढ बनाने के लिए अटल दृष्टि पत्र बनाया गया है। डॉ. सिंह आज प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के अंतर्ग बिलासपुर जिले के तहसील मुख्यालय कोटा में आयोजित विशाल आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोटा महाविद्यालय में अगले शिक्षा सत्र से विज्ञान और वाणिज्य संकाय की स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने और कन्या महाविद्यालय के जर्जर भवन की जगह नए भवन की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने कोटा क्षेत्र के लिए करीब 130 करोड़ रूपए के 35 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज यहां कोटा में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »