दजनो यात्रियों से भरी बस पलटी,एक कि मौत,15 घायल

महिंद्रा ट्रेवल्स की है यात्री बस, ड्राइवर की लापरवाही से हुवा हादसा
धमतरी, 16 अगस्त (आरएनएस)। ड्राइवर की लापरवाही और रफ्तार के कहर ने एक बार फिर यात्रियों की जान पर आफत ला दी रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही बस के पलटने से कंडक्टर की मौत हो गई और 14 यात्री घायल हो गए हैं। यात्रियों ने ड्राइवर पर लापरवाही से बच चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर बोधराम मरकाम को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मामले की जांच कर ड्राइवर पर आगे की जांच की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीजी 19 एस 0226 क्रमांक की बस रायपुर से जगदलपुर जा रही थी नेशनल हाइवे पर बस पलट गई। जिसमें कंडक्टर के दबने से मौत हो गयी। वहीं 14 यात्री घायल हो गए। जिसमें 4 की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। यात्रियों के अनुसार ड्राइवर लापरवाहीपूर्वक बस चला रहा था। नेशनल हाईवे में रोड का काम जारी होने के बावजूद वह मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था। ईधर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में जांच की जा रही है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »