August 3, 2020
सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
0-हादसे में 3 मासूम गम्भीर रूप आए घायल
कोरबा , 03 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगो थाना अंतर्गत मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम परलाए में एनएच 130 सड़क मार्ग पर आज सुबह 3 अगस्त को बिहार.अंबिकापुर की ओर से कोरबा जा रही स्कॉर्पियो क्रमांक जे एच 10 बी 9432 में सवार एक महिला व चालक सहित दो अन्य की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । वही तीन मासूम बुरी तरह घायल हो गए हैं जिन्हें तत्काल 112 के द्वारा पोड़ी उपरोड़ा के लिए रवाना किया गया है। ये घटना सुबह 5.30 बजे की है ।
आज तड़के अंबिकापुर कटघोरा मार्ग पर परला के पास ढाबा के सामने एक सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । इस घटना में 3 बच्चे घायल हो गए हैं। जिन्हें पोड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।