सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, बिजली और शौचालय की हो व्यवस्था : कलेक्टर
रायपुर, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने जिले के नगरीय निकायों और जिला एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के बहाने कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अपने विभागीय दायित्वों के निर्वहन में कोताही नही बरतेंगे। निर्वाचन कार्य संपादन के बाद वे अतिरिक्त समय में अपने विभागीय दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे ताकि आमजन को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों में उपलब्ध आवश्यक संसाधनों की समीक्षा करते हुए इस संदर्भ में विस्तृत निर्देश दिये। जहां अभी तक व्यवस्थाएं नही हो पायी है उनपर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने तत्काल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है।