September 29, 2021
बीएमडब्ल्यू कार में लगी आग
रायपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले सिविल लाइन इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ी घटना हो गई। दिलचस्प बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन के पास भगत सिंह चौक के समीप एक तेज रफ्तार चलती बीएमडब्ल्यू कार ने आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गया। देखते ही देखते आग में पूरी तरह जलकर कार खाक हो गया। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री निवास भी है।