डेंगू की दंश से 13 वर्षीय बच्ची की मौत, जिले में डेंगू से मौत का आकड़ा बढ़कर हुआ 37

भिलाई, 03 सितम्बर (आरएनएस)। दुर्ग-भिलाई में डेंगू बुखार का खतरा अब भी बरकरार है। प्रतिदिन शहर के किसी न किसी वार्डों से एक न एक लोगों की जान जा रही है। इसी क्रम में 13 वर्षीय बच्ची फिर डेंगू का शिकार हो गई जिसे चार दिन पहले भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 63 निवासी ईशा निर्मलकर को पांच दिन पहले बुखार आया था। जांच के दौरान पता चला कि उसे डेंगू हो गया है। जिसके बाद उसे 30 अगस्त को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब हो कि इससे पहले रविवार को भी 16 वर्ष की ईशा सिंह की जान डेंगू के ही कारण गई। ईशा सिंह शहर के खुर्सीपार वार्ड 36 की निवासी थी। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब तक शहर में 37 लोगों की डेंगू के कारण जान चली गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »