ओडिशा का धान लाते एक पकड़ाया
महासमुंद, 25 नवंबर (आरएनएस)। ओडि़शा का धान छग में खपाने के लिए लेकर आ रहा धान मालिक पुलिस को देख फरार हो गया और वाहन चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने वाहन चालक सहित भारी मात्रा में पकड़े गए धान को कार्रवाई के लिए थाना बसना के माध्यम से कृषि उपज मंडी को सांैप दिया हैै। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को शनिवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ओडिशा से भारी मात्रा में धान लेकर छग में बेचने के लिए लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने बसना थाना क्षेत्र के कुदारीबाहरा के समीप ट्र्रैक्टर रोककर चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम चेतराम साव पिता भगतराम (45) निवासी कपसाखुंटा बसना बताया। चालक ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक गुणसागर पिता कुबेर साव (30) निवासी कुदारीबाहरा के नए ट्रैक्टर से करीब 70 बोरी धान ओडिशा से लेकर आ रहे हैं। पुलिस देख टै्रक्टर मालिक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर में लदे 70 बोरी धान और ट्रैक्टर सहित चालक को कारवाई हेतु बसना थाना के सुपुर्द किया। कारवाई में प्रमुख रूप से क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय, संजय राजपूत, प्रधान आरक्षक जनक उरांव, संदीप भोई, रमाकांत साहूू, ललित यादव आदि शामिल थे।