दो बाइको में जबरदस्त भिड़ंत,दोनों बाइक चालक की मौके पर मौत
राजनांदगांव, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। चिचोला थाना क्षेत्र के महाराजपुर के पास दो बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई है। घटना में दोनों बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बाइक में सवार युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि जरहामहका निवासी 23 वर्षीय दिनेश कुमार साहू पिता तेजराम और 24 वर्षीय राजेश कुमार साकरे पिता गणेश राम बीती रात को बाइक में मोतीपुर से राज मिस्त्री का काम कर वापस अपने घर जा रहे थे।
इस दौरान महाराजपुर के पास सामने से आ रहे बाइक सवार बिसाहूटोला निवासी 19 वर्षीय टेमन पटेल से जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में पहले बाइक चालक दिनेश कुमार व दूसरे बाइक चालक टेमन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे राजेश कुमार साकरे को चोटे आई है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।