केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह का राजधानी पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
रायपुर, 16 जून (आरएनएस)। केन्द्र में मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार राजधानी रायपुर पहुंची मंत्री रेणुका सिंह का आज शहर में जोरदार स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि दूर-दूर से कार्यकर्ता उनका स्वागत करने आए हैं, इससे वे बेहद प्रसन्न हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही वे आज इस मुकाम पर हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की मेहनत से आज मैं सांसद बनी हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से मुझे मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से साथ ही वे भी काफी खुश हैं। छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का अवसर मुझे मिला है यह सौभाग्य की बात है। जनजातीय कार्य मंत्रालय का गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया था और तब से लेकर लगातार जनजातीय मंत्रालय आदिवासियों के समुचित विकास के लिए काम कर रहा है। यह जिम्मेदारी अब मुझे मिली है तो निश्चित रूप से अपनी इस जिम्मेदारी को मैं भलीभांति निभाऊंगी।
दिनेश सोनी