February 8, 2018
कलयुगी शिक्षक ने 5 साल की मासूम के साथ की बेरहमी, गिरफ्तार
मुंगेली , 05 फरवरी (आरएनएस)। एक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व होता है और इसी के चलते शिक्षा देने वाले गुरु को ईश्वर की उपाधि दी जाती है, लेकिन मुंगेली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शिक्षक ने इसे कलंकित कर दियाहैं यहां के पुलपारा क्षेत्र में कोचिंग क्लास चलाने वाले एक शिक्षक ने 5 साल की मासूम की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी, क्योंकि वो एक सवाल का जवाब नहीं दे सकी. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सिटी कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.