आदर्श नगर-मठपारा में विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग, दो दुकानें जलने से बची
रायपुर, 02 जून (आरएनएस)। राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आगजनी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना आदर्श नगर मठपारा की है, जहां ट्रांसफार्मर में लगी आग इतनी अधिक भड़की की देखते ही देखते दो दुकानें इसकी चपेट में आ गई।
सूत्रों ने बताया कि आदर्श नगर दुर्गा चौक में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग की छोटी सी चिंगारी उठी और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर में उलझे विद्युत तारों तक पहुंच गई। प्लास्टिक के विद्युत तारों ने तुरंत आग पकड़ लिया। इसके बाद कोई कुछ समझ पाता, ट्रांसफार्मर में जोरदार विस्फोट हुआ और आग आसपास के दो दुकानों तक पहुंच गई। ट्रांसफार्मर के ठीक बगल में आरडीए द्वारा बनाई गई दुकानें हैं, जहां तक यह आग पहुंच गई। आग की चपेट में एक पान ठेला भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और समय रहते विद्युत विभाग और अग्रिशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।