चंद्रपुर के कृष्ण ट्रेडर्स में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक
जांजगीर-चांपा़, 02 फरवरी (आरएनएस)। चंद्रपुर के कृष्ण ट्रेडर्स में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने दुकान में सेंधमारकर आग के हवाले कर दिया। आगजनी से लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग को बुझाने के लिए दो दकमल का सहारा लिया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम रंजिशवश दिया गया है। फिलहाल चंद्रपुर पुलिस आगजनी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
चंद्रपुर पुलिस के अनुसार चंद्रपुर के पेट्रोल पंप के पास मनीष अग्रवाल को सरिया, सीमेंट की दुकान है। जहां लाखों का माल रखा हुआ था। शुक्रवार की रात को दुकान बंदकर मनीष घर चला गया था। शनिवार की तड़के किसी ने उसे फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान में किसी ने आग लगा दी है। वह मौके पर पहुंचा। आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने आग को बुझाने के लिए भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं मिलने के कारण दमकल को बुलाया गया। दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आगजनी से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वालों ने पहले दुकान के पिछले हिस्से में सेंधमारी कर दुकान के अंदर पहुंचे और आग लगाई है। पुलिस संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल कर रही है।