बाबा गुरू घासीदास के आशीर्वाद से लगातार कार्य करने का अवसर मिल रहा है : मुख्यमंत्री
दुर्ग, 11 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास एक महान संत थे। उनके दरबार में जो भी जाता है, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। उनके आशीर्वाद से लगातार काम करने का अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा ने जो संदेश और उपदेश दिया है, वह सर्व समाज के लिए हितकारी है। उनके उपदेश और संदेश को आज करोड़ों लोग आत्मसात कर समाज की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दौर में समाज उपेक्षित था, उस दौर में बाबा ने समाज को एक दिशा देने का कार्य किया है। विपरीत परिस्थिति में उगता हुआ सूरज बनकर आशा, विश्वास की राह दिखाने का कार्य किया है। गुरू घासीदास के बताए गए मार्ग पर चलकर आज सतनामी समाज जागरूकता के साथ आगे बढ़ रहा है। पुरूषों के साथ ही महिलाओं में भी जागृति आई है और वे कदम से कदम मिलाकर समाज को आगे ले जाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज दुर्ग जिले के विकासखण्ड धमधा के ग्राम पंचायत गिरहोला में आयोजित संत समागम मिनी गिरौदपुरी सतनाम धाम कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रहे थे।