December 23, 2018
लापरवाह व रिश्वतखोर तहसीलदार धृतलहरे निलंबित
जगदलपुर , 23 दिसम्बर (आरएनएस)। कमिश्नर धनंजय देवांगन ने तहसीलदार सुंदरलाल धृतलहरे को काम के प्रति लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। जारी निलंबन आदेश में निलंबन अवधि के लिए उनका मुख्यालय भी दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा निर्धारित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार धृतलहरे पर सरकारी कामकाज से जुड़ी फाइलों को रिश्वतखोरी के लिए लंबित रखने और दीपावली के दौरान फटाखा व्यापारियों से जबरिया वसूली का भी आरोप था। उनकी काफी शिकायतें कमिश्नर को लगातार मिल रही थीं। विधानसभा चुनाव के कारण कार्रवाई लंबित थी, जबकि जांच काफी पहले पूरी हो चुकी थी। निलंबन के बाद विभागीय जांच शुरू करने का भी आदेश कमिश्नर ने जारी किया है। धृतलहरे के स्थान पर जिला कार्यालय में पदस्थ प्रशिक्षु आईएएस चंद्रकांत वर्मा को अस्थाई रूप से तहसीलदार का प्रभार सौंपा गया है।