सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने घठुला – पोड़ागांव -बिरनासिल्ली सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

12 करोड़ 57 लाख की लागत से होगा निर्माण

नगरी, 29 नवम्बर (आरएनएस)। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के कर कमलों से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर अंतत: अथक प्रयास कर शासन प्रशासन स्तर पर जोर लगाते हुए घठुला से पोड़ागांव – बिरनासिल्ली – भीषमपुरी मार्ग सीआरपीएफ केम्प तक पुल पुलिया सहित कुल 12 करोड़ 57 लाख की स्वीकृति करा कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है।
उपरोक्त मार्ग स्वीकृत एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम में उपस्थित सिहावा विधायक का क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में अभूतपूर्व स्वागत सम्मान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश चंद्र देव जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी, विशेष अतिथि के रूप में कैलाश नाथ प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव,मोहम्मद अख्तर खान विधायक प्रतिनिधि, सरपंच ग्राम पंचायत पोड़ागाव यतींद्र बिसेन, जनपद सदस्य श्रीमती कविता पवार, सरपंच संघ के अध्यक्ष राजू सोम, देसी रामकुमार, वासुदेव नाथ प्रहलाद नाथ, राम प्रसाद नेताम ग्राम पटेल लखनपुरी मानिक राम पटेल संघर्ष समिति संरक्षक पोडा गांव शुभम नेताम संघर्ष समिति बड़ागांव, कमल सिंह मरकाम, कृष्ण कुमार मारकोले, श्रीमती सविता सोन, दलगंजन मरकाम, वेद राम साहू बल्लू पटेल आदित्य तिवारी कुंज बिहारी को राम निर्मल पटेल हरी लाल समुंद्र दुर्गेश समूह सहदेव शेष राजीव गांधी युवा मितान के ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पांडे एवं सेवा दल के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »