नक्सलियों ने वन विभाग की बोलेरो जलायी
सुकमा, 21 जून (आरएनएस)। सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कल देर शाम वन विभाग की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के नजदीक करीब 50 से अधिक वर्दीधारी नक्सली पहुंचे और वन विभाग की बोलेरो वाहन का डीजल टेंक फोड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। इन वर्दीधारी नक्सलियों में महिला नक्सली भी बड़ी संख्या में शामिल थी। घटना उस वक्त हुई जब वन विभाग की वाहन अपने अधिकारी को छोड़कर वापस आ रही थी। नक्सलियों ने वाहन चालक व साथी वन कर्मी को सकुशल छोड़ दिया, लेकिन वन विभाग की बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि वाहन में ड्राइवर व फारेस्ट गार्ड मौजूद थे। नक्सलियों में कुछ वर्दीधारी थे, तो कुछ सादे कपड़ों में थे।