November 20, 2018
दो पोलिंग अधिकारी गिरफ्तार
मरवाही, 19 नवंबर (आरएनएस)। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है,मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों पर आरोप है वह भाजपा के पक्ष में वोट डलवा रहे थे। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में ग्राम धनौली में पोलिंग अधिकारी कमल तिवारी द्वारा मतदान कराए जाने की पुष्टि होने पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।वहीं पेंड्रा गौरेला क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट डलवाए जाने की शिकायत आप द्वारा किए जाने पर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।