स्वतंत्रता दिवस पर पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों सहित उद्यानों में उमड़ेगी सैलानियों की भीड़
रायपुर, 14 अगस्त (आरएनएस)। स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को एक ओर पूरा भारत देश आजादी के दिन को याद करते हुए जश्र मनाएगा, वहीं दूसरी ओर कई लोग इस दिन को छुट्टी के रूप में विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अलावा उद्यानों में अपने परिवार, रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ जाकर पिकनिक का मजा उठाएंगे।
छत्तीसगढ़ के सभी संभागों के जिलों में स्थित धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के साथ उद्यानों में भी स्वतंत्रता दिवस के दिन सैलानियों की भारी भीड़ रहेगी। पर्यटकों स्थलों पर कल होने वाली भीड़ को देखते हुए वहां के स्थानीय व्यवसायियों ने सैलानियों के लिए खान-पान की दुकानों से लेकर पार्किंग आदि व्यवस्थाओ में जुट गए है। राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां के उद्यानों, मंदिरों के अलावा पुरखोती मुक्तांगन, नया रायपुर स्थित जंगल सफारी में बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों में महामाया मंदिर रतनपुर-बिलासपुर, मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा, मां चंडी एवं खल्लारी देवी बागबाहरा-महासमुंद, मां बम्लेश्वरी देवी डोंगरगढ़-राजनांदगांव, मां चंद्रहासिनी देवी मंदिर जांजगीर-चांपा, अंगारमोती देवी मंदिर धमतरी, जतमयी-घटारानी देवी मंदिर गरियाबंद, भुतेश्वर मंदिर गरियाबंद, पाताल भैरवी राजनांदगांव, गंगरेल बांध, मैनपाट- तातापानी अंबिकापुर सहित कई पर्यटक स्थल शामिल है।