रायपुर, 17 दिसम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम चंदखुरी में गौठान का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने यहां वर्मी टेंक, अजोला टैंक, केंचुआ उत्पादन इकाई, गोधन वर्मी कम्पोस्ट, बकरी शेड, मशरूम उत्पादन इकाई और मुर्गी शेड का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने चंदखुरी गौठान समिति के अध्यक्ष तानेश्वर साहू से गौठान की व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत की। उन्होंने गौठान में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार की जा रही वर्मी कम्पोस्ट के संबंध में भी उनसे जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने गौठान में पीपल का पेड़ भी रोपा। मुख्यमंत्री ने गौठान में गाय की पूजा कर गाय को हरी चारा भी खिलाया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, पंचायतों के प्रतिनिधि तथा गौठान समिति के सदस्य और महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्य मौजूद थे।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »