पेंशनर्स समाज की बैठक 8 को, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होगा

रायपुर, 07 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज की बैठक कलेक्टोरेट स्थित पेंशनर्स भवन में सुबह 11 बजे शनिवार 8 दिसंबर को आयोजित की गई है। प्रांताध्यक्ष चेतन भारती ने बताया कि बैठक में 24 दिसंबर को वृंदावन हाल में होने वाले वार्षिक अधिवेशन के संबंध में उपस्थित सदस्यों के बीच महत्वपूर्ण चर्चा होगी। साथ ही 80 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनरों का सम्मान किया जाएगा। बैठक के उपरांत डॉ. वंदना ठाकुर के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में बीपी शुगर एवं अन्य व्याधियों की जांच कर डॉ. ठाकुर द्वारा मरीजों को उपयोगी मार्गदर्शन दिया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »