स्वर्णभूमि के मालिक राजेश अग्रवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
रायपुर, 06 जून (आरएनएस)। आयकर विभाग ने आज सुबह राजधानी के साथ ही राज्य के कई बड़े नामचीन व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। रायपुर में सबसे हाईटेक माने जाने वाले स्वर्णभूमि के मालिक राज ेश अग्रेवाल के ठिकानों पर सुबह से ही आईटी की रेड कार्यवाही जारी है। श्री अग्रवाल के घर, कार्यालय और कालोनी के अलावा उनके बुकिंग आफिस में भी जांच-पड़ताल की जा रही है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि राजधानी में सबसे महंगे माने जाने वाले स्वर्णभूमि आवास के कार्यालय, कालोनी के अलावा आवासीय परिसर के मालिक बिलासपुर निवासी राजेश अग्रवाल के अन्य ठिकानों पर भी जांच कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा री अग्रवाल के बिलासपुर लिंक रोड स्थित पुश्तैनी मकान सहित स्वर्णभूमि सोसायटी के क्लब हाउस के सामने स्थित बंगले ओर उनके कई पार्टनरों के यहां भी आयकर विभाग ने दबिश दी है।