पत्नी को उसके आशिक के साथ रगे हाथ पकड़ा, उतारा मौत के घाट
दुर्ग, 18 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले जिले के अंजोरा पुलिस चौकी के रसमड़ा से दो लोगों के हत्या की एक बड़ी वारदात हुई है। यहां अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी पत्नी के साथ उसके प्रेमी को भी मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पति ने दोनों के डंडे से पीट पीटकर दोनों की हत्या कर दी।मामले की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी को उसके आशिक के साथ रंगे हाथ पकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। आरोपी जितेन्द्र साहू किसी काम से बाहर गया था। जब वो देर शाम में घर पहुंचा तो उसने अपने घर में पत्नी प्रेमिन साहू को उसके प्रेमी रामेश्वर साहू के साथ देखकर आग बबूला हो गया। आवेश में आकर पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी पति ने खुद इसकी सूचना अपने पत्नी और प्रेमी के परिजनों को दी। गांव के अन्य लोगों को जैसे ही वारदात की जानकारी मिली उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच आरोपी को धर दबोचा। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
००००