February 1, 2018
(नईदिल्ली/रायपुर) राजपथ पर निकली छत्तीसगढ़ की रामगढ़ की प्राचीन नाट्यशाला पर आधारित झांकी को मिला राष्टर््ीय पुरस्कार
नई दिल्ली/रायपुर 28 जनवरी 2018 – छत्तीसगढ़ एक बार फिर राष्टर््ीय पुरस्कार से सम्मानित हुआ है । केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने आज नई दिल्ली में राष्टर््ीय रंगशाला शिविर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर निकली छत्तीसगढ़ की रामगढ़ की प्राचीन नाट्यशाला पर आधारित झांकी को तृतीय पुरस्कार पुरस्कार प्रदान किया। जनसंपर्क विभाग की ओर से अपर संचालक उमेश मिश्रा और संयुक्त संचालक धनंजय राठौर ने यह पुरस्कार प्राप्त किया । पुरस्कार प्रदान करते समय केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस उपलब्धि के लिए राज्य की जनता का बधाई दी है ।