निष्पक्ष चुनाव के लिए इस बार मोबाइल एप : शिकायत मिलते ही होगी त्वरित कार्यवाही : सीईसी रावत
रायपुर, 01 सितंबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत की अगुवाई में राजधानी पहुंची आयोग की टीम ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा, राजनीतिक दलों की बैठक के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों को संतुष्टिजनक बताते हुए कहा कि आयोग राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने पूरी तरह से तैयार है।
नए सर्किट हादस में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री रावत ने कहा कि दो दिनों तक चली बैठक में सभी राजनीतिक दलों, राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा हुई। आयोग ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की और इसके लिए संबंधित पक्षों से सुझाव भी लिए। वर्तमान में चुनाव की तैयारियां संतुष्टिजनक हैं, जिन स्थानों पर कमी रह गई है, उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता को लेकर आयोग अलर्ट पूरी तरह से सतर्क है और निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी भी हाल में नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में आब्जर्बर और पर्यवेक्षकों को तैनात किया जाएगा। श्री रावत ने कहा कि चुनाव आयोग ऐसी व्यवस्था कर रहा है कि किसी भी स्थिति में चुनाव प्रभावित न हो और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।
भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने बताया कि दो दिनों के मैराथन बैठक में जिस तरह से राजनीतिक दलों के द्वारा यह शिकायत की गई है कि राज्य में पदस्थ कुछ आईपीएस और आईएएस अधिकारी पार्टी विशेष के एजेंटों की तरह काम कर रहे हैं और पक्षपातपूर्ण ढंग से अपने कर्तव्य को निर्वाह कर रहे हैं, ऐसे अधिकारियों की नामजद शिकायत मिलने पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा 2-3 सालों से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए राज्य के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और डीजीपी से चर्चा की गई है।