मुख्यमंत्री ने श्रमवीरों को दी मई दिवस की शुभकामनाएं
रायपुर, 30 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रमवीरों को मई दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री बघेल ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को हम श्रमिक दिवस या मई दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के सम्मान का दिन है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्रमिक हमारे समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला हैं। कोरोना संकट के दौर में श्रमिकों सहित जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। गांवों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनरेगा के काम आवश्यकतानुसार प्रारंभ किए जा रहे हैं। औद्योगिक संस्थानों से अपने संस्थान के श्रमिकों का टीकाकरण कराने, उनकी सहूलियत का ध्यान रखने और संस्थानों में कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। छत्तीसगढ़ सरकार सभी कामगारों की सामाजिक-आर्थिक खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है।