नही थम रहा डेंगू से मौतों का सिलसिला : अब हुई 24 वर्षीय युवतीं की मौत

भिलाई, 31 अगस्त (आरएनएस)। प्रशासन के लाख दावों की बावजूद डेंगू के डंस से मौतों का करवा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा ,डेंगू से गुरुवार रात को फिर एक की मौत हो गई। सेक्टर पांच निवासी बीएसपी के सीएसएस विभाग में कार्यरत जयराम साहू की बेटी मेघा साहू (24) की डेंगू के कारण सेक्टर-09 अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार से बुखार से पीडि़त मेघा साहू को शुरुआती दिनों में सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती नहीं लिया गया जिसके कारण उसकी तबीयत और बिगड़ी। आखिरकार बुधवार को अस्पताल में दाखिला मिला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पूरे मामले में परिजनों ने मेघा साहू की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन को दाषी ठहराया है।
मृतका मेघा साहू के पिता जयराम के अनुसार सोमवार को उनकी बेटी को बुखार आया। वे उसे लेकर वे सेक्टर-9 हॉस्पिटल गए जहां चिकित्सकों ने ब्लड सेंपल लेकर मेघा साहू को घर भेज दिया। रिपोर्ट में डेंगू पॉजीटिव आने के बाद मंगलवार को जयराम साहू फिर अस्पताल पहुंचे। इस बार भी डॉक्टरों ने मेघा साहू के प्लैटलेट्स एक लाख के ऊपर बताकर बुखार की गोलियां देकर भेज दिया। मंगलवार की रात को अत्याधिक तकलीफ के बाद बुधवार को मेघा साहू को अस्पताल में भर्ती किया गया। गुरुवार को उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां उसकी मौत हो गई।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »