मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूधाधारी मठ पहुंचे, भगवान के दर्शन कर नये दिन की शुरूआत की
रायपुर, 18 दिसंबर (आरएनएस)। प्रदेश के नये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शपथ ग्रहण करने के बाद आज अपने दूसरे दिन की शुरूआत राजधानी रायपुर के प्राचीन मंदिर दूधाधारी मठ में भगवान के दर्शन करने के साथ की। इस अवसर पर मठ के महंत श्याम सुंदर दास सहित कांग्रेस के कई पार्षद एवं कार्यकर्ताओं ने श्री बघेल का स्वागत किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री बघेल पहली बार आज दूधाधारी मठ पहुंचे। उनके स्वागत के लिए यहां पहले से ही मठ के महंत श्यामसुंदर दास, कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर, सतनाम पनाग सहित कई कांग्रेसी नेता भी पहुंचे हुए थे। जैसे ही मुख्यमंत्री मंदिर पहुंचे महंत सहित मंदिर के अन्य प्रमुख लोगों के साथ कांग्रेसी नेताओं ने उनका फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। नये मुख्यमंत्री के मठ पहुंचने से मंदिर के आसपास रहने वालों लोगों में भारी उत्साह देखा गया। नये मुख्यमंत्री को देखने के लिए स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे थे।