दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण, चार युवक गिरफ्तार
धमतरी, 17 जनवरी (आरएनएस)। धमतरी में चार युवकों द्वारा एक कॉलेज छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है। छात्रा का अपहरण करने के बाद चारों युवक छात्रा को वैन में कई घंटे तक शहर के ही आसपास घुमाते रहे और लड़की पर सगाई तोडऩे का दबाव भी बनाते रहे। लड़की के चीखने-चिल्लाने के बाद युवक चौराहे पर छोड़कर भाग गए। आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 15 जनवरी की दोपहर की बताई जा रही है। छात्रा पीजी कॉलेज में पीजीडीसीए का पेपर देने पहुंची थी। इसी बीच बलियारा का मोहित साहू अपने तीन दोस्त दिनेश साहू, अमर कुर्रे और राहुल बघेल के साथ कॉलेज पहुंचा। छात्रा को अपने साथ चलने कहा। जब छात्रा ने मना किया तो जबरन अपने वैन क्रमांक सीजी 08 04 16 में बिठाकर ले गए और कई घंटे तक शहर में घुमाते रहे। इस बीच युवकों ने छात्रा के पिता को फोन किया कि अपनी बेटी की सगाई तोड़ दो। वैन में घुमाने के बाद चारों युवक छात्रा को कॉलेज मोड़ विवेकानंद की मूर्ति के पास छोड़कर चले गए। तत्काल छात्रा ने अपने पिता को खबर की। शाम को छात्रा के पिता ने कोतवाली पुलिस में इसकी सूचना दी। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और चारों युवकों को उनके घरों से धर दबोचा। बताया गया कि जिस वैन का उपयोग किया गया है वह ऑटो सेंटर में सर्विसिंग के लिए आया हुआ था। आज सुबह से ही कार्रवाई जारी रही।