July 18, 2021
चित्रकोट जलप्रपात में एक युवक डूबा, गोताखोरों ने की तलाशी अभियान
जगदलपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। जिले के चित्रकोट जलप्रपात में नहाने के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी अनुराग यादव डूब गया, जिसका शव शनिवार की देर शाम तक नहीं मिल पाया था, आज सुबह से ही गोताखोरों के द्वारा शव की तलाश की जा रही है, समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अपने दो रिश्तेदारों के साथ अनुारग यादव चित्रकोट जलप्रपात घूमने पंहुचा था, जलप्रपात के नीचे पहुंचकर नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से अनुराग यादव डूब गया। आनन फानन में इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस और गोताखोरों की टीम को दी, लेकिन अब तक युवक के शव को नहीं निकाला जा सका है।