टैंकर से पेट्रोल डीजल चोरी करते चालक सहित चार गिरफ्तार
रायपुर, 18 मई (आरएनएस)। मंदिरहसौद व क्राईमब्रांच की टीम ने डुप्लीकेट चाबी से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले तीन आरोपी सहित टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की टैंकर चालक के साथ मिलीभगत कर टैंकरों से डीजल, पेट्रोल व केरोसीन चोरी किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस के टीम ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के टैंकर चालक शिवकुमार सेन सहित चार लोगोंं को रंगे हाथ पकड़े है। बताया जाता है कि आरोपी शिवकुमार सेन टैंकर क्रमांक सीजी 04 जेए 9517 को दुर्ग के पेट्रोल पंप के लिए निकला था। लेकिन रास्तें में तेल तस्कर नोहर रात्रे उर्फ गोलू 38 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी मंदिरहसौद, शिव सेन 24 वर्ष निवासी ग्राम नकटा, अरूण कोशले 25 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी व थानसिंह 18 वर्ष ग्राम रसनी के साथ डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से टैंकर को खोलकर चोरी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी नोहर रात्रे उर्फ गोलू के निशानदेही पर पूर्व से चोरी कर डंप कर रखे हुए 1850 लीटर डीजल, पेट्रोल व केरोनी बरामद किया है।