जनता के सहयोग से हर क्षेत्र में विकास के नये कीर्तिमान -डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश अपनी जनता के सहयोग से विकास के हर क्षेत्र में सफलता के नये कीर्तिमान बना रहा है। बस्तर से सरगुजा तक पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल आदि हर क्षेत्र में विकास साफ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रविवार को राज्य के विकासखंड मुख्यालय बसना (जिला -महासमुंद) में प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के तहत विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए। उन्होंने आमसभा में जिले की जनता को 253 करोड़ 89 लाख रुपए के 47 निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इनमें से14 करोड़ 66 लाख रुपए के पूर्ण हो चुके 11 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 239 करोड़ 22 लाख रुपए के 36 नये स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री के हाथों जिन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास हुआ उनमें 50 करोड़ की लागत से पुल-पुलियों सहित बनने वाला गढफ़ुलझर से नानकसागर मार्ग और 49 करोड़ की लागत से करमेल नाले पर बनने वाला पुल भी शामिल है। डॉ. सिंह ने इसके अलावा 33/11 केव्ही क्षमता के चार विद्युत उपकेंद्रों का भी लोकार्पण किया। आमसभा में प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, महासमुंद के लोकसभा सांसद श्री चंदूलाल साहू, बसना विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक सरायपाली श्री रामलाल चौहान, विधायक खल्लारी श्री चुन्नीलाल साहू, के्रडा के अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा, पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चंद्राकर, और अनेक वरिष्ठजन ं उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और अनुदान राशि का भी वितरण किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »