बूथ स्तरीय बैठक अब जरूरी – सौदान सिंह
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुका है समय की कमी है अब सभी 6 विधान सभा क्षेत्रों में बूथ स्तरीय बैठक व धन संग्रह जरूरी हो गया है। श्री सिंह ने आगे कहा कि आगामी 13 अक्टूबर को राजधानी रायपुर स्थित सांइस कॉलेज मैदान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आम सभा होनी है । पार्टी संगठन ने इसकी व्यापक तैयारियां की है । संगठन के स्तर पर श्री शाह उक्त सभा में सीधे तौर पर बूथ अध्यक्षों,सचिवों,प्रभारियों पालकों बूथ कमेटी के सदस्यों से संवाद करेंगे । उन्होंने सहर्ष सभी से उक्त सभा में आने का न्यौता दिया । उन्होंने आशा प्रकट की कि इस सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के बाद सभी कार्यकर्ता चार्ज होकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने बूथ स्तर पर सक्रिय हो जाएगें ।