कलेक्टर ने की जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की समीक्षा
महासमुंद, 29 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अल्पसंख्यक समिति के सदस्यों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर शासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हित में संचालित योजनाओं और गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित योजनाएं सही तरीके से कार्य रूप में तभी परिणित होगी, जब इनकी सम्पूर्ण जानकारी और जागरूकता समुदाय के लोगो को होगी। अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, इसाई, सिक्ख, बौध्द, जैन और पारसी) के हित को ध्यान में रखते हुए विभागों के अधिकारियों को भी गंभीरता से प्रयास करना होगा, ताकि योजनाओं का समुचित लाभ इन समुदाय के पात्र हितग्राहियों को मिल सके।
बैठक में अल्प कल्याण समिति के सदस्य सुरजीत सिंह, कुलवंत सिंह, मोहम्मद मसूद, अपर कलेक्टर मोहम्मद शरीफ खान, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त देवांगन, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक डीडी मंडावी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद महासमुंद के अंतर्गत एक मार्च 2018 से 30 अपै्रल 2018 तक 404 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। सरायपाली नगरीय क्षेत्र में राज्य परिवर्तित योजना के तहत मुस्लिम समाज विकास कार्य के लिए 30 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार वहां 573 अल्पसंख्यकों का बीपीएल राशन कार्ड, 53 हितग्राहियों को समाजिक सुरक्षा पेंशन, 68 हितग्राहियों को वृध्दा पेंशन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत दो हितग्राहियों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए दुकान का आबंटन किया गया है। इसके अलावा सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया गया है। राजीव गंाधी शिक्षा मिशन के तहत स्कूलों में अध्ययनरत एक हजार 378 विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश एवं दो हजार 248 विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया है।