शंकरनगर ओव्हरब्रिज में सिंनल नहीं लगने से सुबह शाम लग रहा जाम
रायपुर, 12 मई (आरएनएस)। भगत सिंह चौक से विधानसभा रोड एवं ग्राम कचना तथा शक्तिनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर दो दर्जन से अधिक कालोनियां होने के कारण शंकरनगर ओव्हरब्रिज के नीचे सुबह-शाम बड़ी संख्या में काज-काजी लोगों एवं विद्यार्थियों के समूह का आना जाना होता है। निर्माणाधीन ओव्हरब्रिज के दौरान चारों ओर का यातायात उक्त मार्ग पर सुबह-शाम बड़ी संख्या में जाम की स्थिति निर्मित कर रहा है। वहीं व्हीआईपी इलाका होने के कारण आए दिन उक्त मार्ग से मंत्रियों वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना होता है। जिसके कारण लोगों को आवाजाही के दौरान रोज तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ नागरिक सुकांत दावड़ा एवं शैलेन्द्र मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त, नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से उक्त मार्ग पर ओव्हरब्रिज के पास तत्काल सिंगल लाईट लगाने की मांग की है।
शर्मा