October 27, 2018
विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : दुर्ग-वैशाली नगर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में डिप्टी कलेक्टर नवीन ठाकुर पदस्थ
रायपुर, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने नया रायपुर विकास प्राधिकरण अटल नगर रायपुर से डिप्टी कलेक्टर नवीन ठाकुर को 15 दिसम्बर 2018 तक की अवधि के लिए दुर्ग जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-66 वैशाली नगर का सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर ठाकुर ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व में इस पद पर दुर्ग जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अरूण सोनकर थे। स्वास्थगत कारणों से सोनकर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पद से मुक्त रखा गया है।