December 15, 2018
छग के सीएम को लेकर दिल्ली में अंतिम बैठक खत्म
रायपुर, 15 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में राहुल गांधी के बंगले में हुई अंतिम बैठक के बाद छग के नये मुख्यमंत्री के चारो दावेदार टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल, डा. चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू विशेष विमान से दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो गए है। उनके साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया एवं पर्यवेक्षक श्री खडग़े भी रायपुर आ रहे है। यहां शाम करीब 5 बजे राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
इधर मुख्यमंत्री के सभी दावेदारों के बंगलों में आज सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। चारों नेताओं के बंगलों में सुबह से विधायकों के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा हुआ है।