अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : राज्य स्तरीय कार्यक्रम 21 को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में
रायपुर, 19 जून (आरएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। योग कार्यक्रम सवेरे 7 बजे से प्रारंभ होगा। योग दिवस के इस अवसर पर पूरे प्रदेश में लगभग 75 लाख लोगों के योगाभ्यास का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को आयोजित होने वाले इस सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारी जोरों पर हैं।
विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इंडोर स्टेडियम में अतिथियों के साथ-साथ करीब 700 स्कूली विद्यार्थी योग दिवस के निर्धारित प्रोटाकॉल के अनुसार सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों के मुख्यालय सहित राजधानी रायपुर के गार्डन, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर योगाभ्यास किया जाएगा। महाविद्यालयों और सभी शासकीय कार्यालयों में भी योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।