मानसून सत्र का आगाज 2 जुलाई से
रायपुर, 01 जुलाई (आरएनएस)। रमन सरकार के तीसरे कार्यकाल का अंतिम तथा छग के चतुर्थ विधानसभा का सोलहवां सत्र का आगाज कल 2 जुलाई से होने जा रहा है। पांच दिवसीय मानसून सत्र का समापन 6 जुलाई को होगा। अंतिम सत्र जरूर कम दिनों का है लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्षी दल सत्र के दौरान कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास कर सकता है। पिछले सत्रों की तरह रमन सरकार के कार्यकाल के अंतिम सत्र में भी विपक्षी विधायकों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी बढ़-चढ़कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता के हित से जुड़े प्रश्र लगाए है। मानसून सत्र के लिए तारांकित और अतारांकित मिलाकर कुल 768 प्रश्र लगाए गए है। इसके अलावा कई सदस्य शून्यकाल में एवं ध्यानाकर्षण के माध्यम से भी सदन में कई मुद्दों को उठाएंगे। चूंकि भाजपा सरकार का यह अंतिम सत्र है और इसके बाद सीधे विधानसभा का चुनाव होना है। इसलिए विपक्षी की यही मंशा रहेगी कि विधानसभा में सत्ता पक्ष को घेरा जाए ताकि इसका फायदा आगामी चुनाव में उन्हें मिले। इसके लिए कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक भी होनी है।